24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आरआईएलल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वीं वार्षिक आम बैठक एजीएम के दौरान ’जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर’ की घोषणा की है. इस पहल का उद्देश्य जियो यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन तक पहुंच प्रदान करना है। इसको दीपावली पर लांच किया जाएगा। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि दौरान ’जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर’ की घोषणा करते है।। इसका मकसद जियो यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन तक पहुंच प्रदान करना है। चेयरमैन ने एजीएम के दौरान कहा कि आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि जियो यूजर्स को 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगी, जिससे वे अपने सभी फोटो, वीडियो, दस्तावेज और अन्य डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकेंगे। यह ऑफर सिर्फ मुफ्त स्टोरेज उपलब्ध कराने के बारे में नहीं है, बल्कि एडवांस एआई-संचालित सेवाओं को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के बारे में भी है. उन्होंने कहा कि जिन्हें और भी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है, उन्हें हम सबसे सस्ती दर पर यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे। मुकेश अंबानी ने कंपनी की सफलता की तारीफ की और कहा कि सभी कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को नोटिस भेजा है कि निदेशक मंडल 5 सितंबर, 2024 को 1ः1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए बैठक करेगा। जब कंपनी को विलय के लिए मंज़ूरी मिली तो अंबानी ने डिज्नी का स्वागत किया। 47वीं एजीएम के दौरान अंबानी ने इस सौदे की प्रशंसा की और इसे “एक नए युग की शुरुआत“ कहा।
उन्होंने प्राइस बढ़ाने का संकेत देते हुए कहा कि जियो के 49 करोड़ कस्टमर हैं। हर जियो कस्टमर एवरेज 30 जीबी डेटा मंथली यूज कर रहा है।मौजूदा डेटा प्राइस, ग्लोबल एवरेज का एक चौथाई और विकसित देशों में डेटा प्राइस का 10 परसेंट है। एजीएम के रिलायंस के शेयरों में तेजी है। शेयर 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,052 रुपए के स्तर कारोबार कर रहा है। एक साल में रिलायंस के शेयर ने 23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में शेयर केवल 2.50 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं एक महीने में शेयरों में करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट रही है।
रिलायंस देगा 100 जीबी फ्री स्टोरेज, जानिए कैसे उठाना है आपको फायदा….क्या फिर बढ़ने वाली है जियो की डेटा दरें???

Advertisements
