कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत-सरकार के टीडी-सह एकिकृत नाशीजीव प्रबंध केन्द्र, जयपुर द्वारा गठित टीम के नेतृत्व मे एक दिवसीय राष्ट्रीय कीट निगराणी प्रणाली का प्रशिक्षण कृषि विभाग परिसर चितौडगढ मे किया गया। गठित टीम के सहायक पौध संरक्षण अधिकारी प्रज्ञा गौतम ने किसानों एवं पेस्टीसाईड डीर्लस को नेशनल पेस्ट सर्विलान्स सिस्टम (एनपीएसएस) मोबाईल एप का उपयोग, कार्यप्रणाली एवं लाभ से परिचित कराया गया। कीटनाशकों के सुरक्षित एवं विवेक पूर्ण उपयोग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी, जगदीश यादव ने कीटनाशकों का अत्यधिक एवं अनुचित उपयोग से फसलों, भुमि, जलस्त्रोत एवं स्वास्थय पर प्रतिकुल प्रभाव पडता है, इसलिए कीटनाशकों का उपयोग करते समय व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का उपयोग, सही समय पर छिडकाव एवं उचित मात्रा के प्रयोग की सलाह दी गई।
प्रशिक्षण का संचालन ज्योति प्रकाश सिरोया कृषि अधिकारी-पौधसंरक्षण चितौडगढ ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय कीट निगराणी प्रणाली के एप संचालन एवं उपयोग से कीट एवं रोगों की पहचान तथा उनके नियंत्रण की जानकारी मौके पर ही मिल जाती है, जिससे समय की बचत होती है। रबी फसलों मे रेपिड रोविंग सर्वे एवं कीटनाषकों के सुरक्षित एवं विवेक पूर्ण उपयोग की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे चितौडगढ, भदेसर, निम्बाहेडा, बडीसादडी, बेंगू आदि क्षेत्र के कीटनाशक डीलर एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.