उदयपुर। भीलवाड़ा में जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने खाली कैरेट की आड़ में अवैध रूप से ले जाए जा रहे करोड़ों रुपए के डोडा चूरा जप्त कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामला रायला थाना क्षेत्र का है ।
बताया गया कि रायला पुलिस की ओर से अधिकारियों के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धर पकड़ के लिए नाकाबंदी की जा रही थी । इसी बीच रायला थाने के सामने थाना प्रभारी बच्छ राज चौधरी ने पंजाब नंबर के आयसर ट्रक को रुकवाया। ट्रक को बारीकी से चेक किया तो किन्नू के खाली कैरेट भरे हुए दिखे। जब सघन तलाशी ली तो कैरेट के नीचे नीचे काले व सफेद रंग के 60 कट्टे मिले। कट्टों को चेक करने पर इनमें अवैध रूप से ले जाया जा रहा डोडा चूरा पाया गया । कट्टों का वजन 1359 किलो डोडा चुरा हुआ। इस खेप की बाजार कीमत 2 करोड़ 3 लाख 85 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने ड्राइवर संदीप पिता चंदू राम ओड़ ( 29 ) निवासी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त आयशर ट्रक को जब्त किया । पुलिस आरोपी से डोडा चुरा को लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ में लगी है ।
रायला पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा 2 करोड़ का डोडा चुरा

Advertisements
