24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। शिव शंकर गौशाला, कलड़वास, पाराखेत में शनिवार को राम लल्ला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। ध्यान विशेषज्ञ आशीष सिंहल द्वारा ध्यान सत्र और डॉ. भूपेंद्र शर्मा द्वारा वैदिक यज्ञ के माध्यम से संपन्न हुआ। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि आशीष सिंहल ने ध्यान सत्र में प्रतिभागियों को नाभि से लेकर आज्ञा चक्र तक की यात्रा का अनुभव कराया, जिससे साकार से निराकार की ओर बढ़ने की प्रक्रिया को समझाया गया। वैदिक यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी गईं, जो गौ संरक्षण, संवर्धन, और विश्व शांति के उद्देश्यों को समर्पित थीं। गौशाला सचिव शालिनी राजावत ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित गौ भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। आयोजन के दौरान आरोग्य, ऐश्वर्य और प्राणी मात्र के कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।
राम ध्यान और यज्ञ के साथ मनाया गया राम लाल प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव

Advertisements
