24 न्यूज अपडेट उदयपुर। रामसिंह हत्याकांड में पुलिस की जांच में ढिलाई पर आक्रोष जताते हुए आज उदयपुर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। बताया यगा कि 26 अक्टूबर को पुलिस थाना ओगणा तहसील झाडोल क्षेत्र में खांबिया निवासी राम सिंह पुत्र माधु सिंह जाति राजपूत एवं धर्मपत्नी कंकु कुंवर पर मध्यरात्रि अज्ञात हमलावर धारदार हथियार लेकर आए और उन पर हमला कर दिया जिससे राम सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं धर्मपत्नी कंकु कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस थाना ओगणा को दी जिस पर पुलिस मौके पर आई और मृतक को उप स्वास्थ्य केन्द्र, गोगुन्दा के मौर्चरी में रखवाया गया एवं घायल कंकु कुंवर को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर में भर्ती करवाया गया। जिसकी कार्यवाही को लेकर पुलिस थाना ओगणा में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें शक सुबा व्यक्तियों का नाम दर्ज करवाया गया जिस पर पुलिस ने शक सुबा व्यक्तियों को गिरफ्तार करके थाना ओगणा लेकर गये, पूछताछ की, किन्तु अभी तक रामसिंह हत्याकांड का कोई सुराग नही मिल पाया है एवं न ही कोई कार्यवाही की गई है एवं परिजन तथा क्षेत्रवासियों में भय का माहोल बना हुआ है। इस प्रकरण को लेकर क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों ने 7 नवंबर को पुलिस अधीक्षक उदयपुर को एक ज्ञापन दिया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने 10 दिन का आश्वासन दिया कि जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा एवं उक्त मुल्जिमों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उस बात को लेकर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई है। मृतक राम सिंह की धर्मपत्नी कंकु कुंवर द्वारा बयान दिया गया कि हत्यारे की पहचान बताने पर भी पुलिस ने कोई संतोषजनक कार्यवाही नही की है।
अतः एसपी से निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये अन्यथा क्षेत्रवासी एवं ग्रामीण व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, मेवाड़ की ओर से 10 दिसंबर को पुलिस थाना ओगणा का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा एवं रोड़ जाम किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.