24 न्यूज अपडेट उदयपुर. थाना सूरजपोलः- दिनांक 17.07.2024 को प्रार्थी श्री दशरथ सोनी पिता चान्दमल सोनी निवासी ब्रहम्पोल, उदयपुर हाल गार्ड गुलाब बाग ने रिपोर्ट दी कि मैं व मेरा सहकर्मी राजकुमार कुमावत दोनो ही 16-17/07/24 की रात्रि को गुलाब बाग में डयूटी थी। समय करीबन 3.20 एएम पर गुलाबाबाग में 6 अज्ञात व्यक्ति मुँह पर कपडा बांधकर आये और हम दोनो को धारदार हथियार की नोक पर बन्धक बनाकर डरा धमका दिया और मुख्य गेट से गुलाबबाग के पीछे की तरफ ले जाकर बांधकर बिठा दिया तथा शेष व्यक्तियों ने गुलाबबाग गेट के पास स्थित पार्किंग के पास से दो बडे चन्दन के पेड कांटकर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 314/2024 धारा 127 (2),189(2),307,303(2), 331 (4) भा.न्या.सं. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उक्त घटना को ट्रेस करने के लिये जिला
पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशन में श्री उमेश ओझा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर एवं श्री छागन पुरोहित वृताधिकारी वृतनगर पूर्व उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में श्री सुनील चारण थानाधिकारी, सूरजपोल के नेतृत्व में थाना सूरजपोल से टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व रेल्वे स्टेशन, पटेल सर्कल, प्रतापनगर चौराया, मंगलवाड आदि स्थानो पर लगे करीबन 100 सीसीटीवी कैमरो को देखकर मुखबीर मामूर कर अज्ञात मुल्जिमान 01. दिनेश पिता गोवर्धन निवासी बावडी दरवाजा, हरिजन बस्ती, निकुम्भ जिला चित्तौडगढ, 02. युसुफ खान पिता मुन्ने खान निवासी बरखडा रोड, वार्ड नं. 13, नपावली थाना निकुम्भ जिला चित्तौडगढ, 03. उदयलाल पिता गंगाराम निवासी भादसोडा जिला चित्तौडगढ, 04. छोटे खान पिता अजीज खां निवासी निकुम्भ, चित्तौडगढ 05. असलम पिता अनार खान निवासी निकुम्भ, चित्तौडगढ एवं 06. अमजद खान जिला चित्तौडगढ के रूप में पहचान की गई।
मुल्जिमान की तलाश के क्रम में उनकी सकूनत पर टीम भेजी जाकर मिलने के संभावित स्थानो पर दबिश दी जाकर अभियुक्त 01. दिनेश पिता गोवर्धन निवासी बावडी दरवाजा, हरिजन बस्ती, निकुम्भ थाना निकुम्भ जिला चित्तौडगढ व 02. युसुफ खान पिता मुन्ने खान निवासी बरखडा रोड, वार्ड नं. 13, नपावली थाना निकुम्भ जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार कर चोरी किये गये चन्दन के पेड़ का हिस्सा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया एवं फरार मुल्जिमान की तलाश जारी है।
अभियुक्तगण आपराधिक प्रवृति के हो अभियुक्त दिनेश के विरूद्ध 05 प्रकरण चोरी, व उदयलाल के विरूद्ध 30 प्रकरण चोरी, नकबजनी, अपहरण, आर्म्स एक्ट के पंजीबद्व हो
न्यायालय में चालान हुआ है।
टीम प्रभारी व सदस्यः –
- श्री सुनील चारण थानाधिकारी, सूरजपोल ।
- श्री विरमसिंह उ.नि. ।
- श्री दिनेश पाटीदार उ.नि. ।
- श्री ओमवीरसिंह हैड कानि. 273 |
- श्री पवन कानि. 742। (विशेष भूमिका)
- श्री सुमेरसिंह कानि. 1097 ।
- श्री गणिराज कानि. 297 ।
- श्री लोकेश रायकवाल कानि. साईबर सैल, उदयपुर।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.