24 न्यूज अपडेट उदयपुर। 08.07.2024 को प्रार्थी श्री अरविन्द सिंह पिता अभय सिंह देवडा पैशा दुध डेयरी निवासी बिलिया हाल तितरडी ने रिपोर्ट पेश की कि तितरडी चौराहे पर मेरी श्री धर्मराज दुध डेयरी नाम से दुकान स्थित हैं। मै रात्रि करीब 9.45 पीएम पर स्टाफ के साथ दुकान मंगल कर घर ग्राम बिलिया चला गया था। आज सुबह 08.07. 2024 को लगभग 6.00 ए.एम. पर स्टाफ ने देखा कि दुकान का ताला टुटा होकर शटर लगभग 02 से 03 फीट उपर तक खुला हुआ है। तब स्टाफ के लडके कल्याण सिंह ने मुझे कॉल कर यह जानकारी दी। तब तक मै भी दुकान पर पहुँच गया था। मैने दुकान के अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ होकर दुध भी खुला पडा था व गल्ला खुला हुआ था तो हमने कैमरे की रिकार्डिंग चैक करी तो पाया कि एक अनजान
व्यक्ति दुकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 360/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा श्री छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री अजयसिंह राव थानाधिकारी, सवीना मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण का खुलासा करते हुये प्रकरण में अभियुक्त सुमित विरोत पिता मणीलाल जी विरोत निवासी नया बोरिया, जैन मंदिर के पास, मुगांणा थाना पारसोला जिला प्रतापगढ को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसन्धान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- श्री अजय सिंह राव थानाधिकारी, सवीना।
- श्री सोहन लाल हैड कानि. 1066 |
- श्री अरविन्द कुमार हैड कानि. 871 |
- श्री महेन्द्र पटेल कानि. 2826 |
- श्री लोकेन्द्र सिह कानि. 3120।

