Site icon 24 News Update

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में करें लंबित प्रकरणों का निराकरण_ज़िला कलेक्टर

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से राजस्व अधिकारी पूरा करें, ताकि लोगों को अपने राजस्व से संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके। जिला
राजेंद्र सिंह शेखावत ने यह बात मंगलवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजस्व अधिकारियों से राजस्व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही
जिला कलेक्टर शेखावत ने
राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, नामान्तकरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी के लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा, रास्ते के प्रकरण, नवीन राजस्व ग्रामों, मासिक मानचित्र में निस्तारित एवं लम्बित रहे प्रकरणों तथा गैर खातेदारी से खातेदारी के समस्त लम्बित प्रकरणों, ऑनलाईन भूमि सम्परिवर्तन के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में, राजस्व वसूली के प्रकरणों पर समीक्षा की
एवं सभी तहसीलदारों को लंबित मुद्दों के निराकरण
के लिए निर्देशित किया।
व्यावसायिक भूमि की पंजीयन दर में होगी बढ़ोतरी , आगामी समय में व्यावसायिक भूमि ख़रीदना होगा महँगा बैठक के दौरान ज़िले के तहसीलदारों द्वारा बताया गया की व्यावसायिक भूमि की पंजीयन दर को बढ़ाने का प्रस्ताव राज्यसरकार को भिजवाया जा चुका है जिस से भविष्य में पंजीयन दर बढ़ने की उम्मीद है | बैठक में ज़िला कलेक्टर ने ज़िले की राजस्व वसूली एवं गिरदावरी की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियो को प्रभावी दिशा निर्देश प्रदान किए बैठक के दौरान फुलियाकला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, ज़िला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा सहित ज़िले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार ,तथा गिरदावर मौजूद रहे।

Exit mobile version