24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब विधानसभा सचिवालय सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी करने के साथ ही विधायकों को इसकी सूचना देगा। विधानसभा का यह बजट सत्र महीनेभर तक चलने की संभावना है। बजट सत्र में भजनलाल सरकार अपना पहला फुल बजट पेश करेगी। फरवरी में चार महीने का लेखानुदान पारित करवाया था। बजट की तारीख बाद में तय की जाएगी। 3 जुलाई को विधानसभा में कार्य सलाहकार समिति की बैठक में बजट सत्र का कामकाज तय किया जाएगा। भजनलाल सरकार का फुल बजट लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद आ रहा है। इस पर भाजपा की लोकसभा चुनावों में बुरी हार का भी असर देखा जाएगा। बीजेपी को हुए इस नुकसान को पाटने के लिए अब पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी पर सरकार का खास फोकस हो सकता है। बजट में कुछ नई भर्तियों की घोषणा होने की पूरी उम्मीद है। इधर विपक्ष भी तैयार है सरकार को घेरने के लिए। कांग्रेस बिजली, पानी और कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। विधानसभा के बजट सत्र में इस बार कांग्रेस हमलावर रहेगी। लोकसभा चुनावों में खुद की 8 और गठबंधन के साथ 11 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस के विधायकों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 से आहूत, नई भर्तियों की घोषणा व बजट पेश होगा

Advertisements
