Site icon 24 News Update

राजस्थान के पर्यटन स्थलों के वीडियो बनाकर जीतें इनाम

Advertisements

जयपुर. राजस्थान के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने डिजिटल बाल मेला के अभियान रूट्स ऑफ राजस्थान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल बाल मेले की फाउंडर जाह्नवी शर्मा के साथ पोस्टर विमोचन किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के बच्चे राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी देते हुए वीडियो बनाएंगे। राजस्थान की कला, संस्कृति एवं विरासत को दुनिया तक पहुंचाएंगे।
इस अभियान के तहत बच्चों को अपने इलाके के पर्यटन स्थलों पर जाकर वीडियो बनाना है। इसमें बच्चे उसकी खूबसूरती और महत्व बताएंगे। डिजिटल बाल मेला की ओर से शुरू किए गए इस अभियान में बच्चों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन है। बच्चे डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट या बाल मेला के फोन नंबर- 8005915026‬ पर टेलीग्राम और वॉट्सऐप के माध्यम से रजिस्टर कर अपनी वीडियो एंट्री भेज सकते हैं।
50 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा
गौरतलब है कि राजस्थान की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस वीडियो कॉन्टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 100 बच्चों को 3 दिवसीय जयपुर भ्रमण का मौका मिलेगा, साथ ही सबसे अच्छी वीडियो बनाने वाले बच्चे को 50 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा।
10 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते
बता दें कि द फ्यूचर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित हो रहा यह अभियान 6 माह तक चलेगा। डिजिटल बाल मेला की को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि इस अभियान में 10 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है। इस नवाचार का मकसद राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देना है। उन पर्यटक स्थलों को दुनिया के सामने लाना है, जिनका प्रचार प्रसार कम हुआ है। बच्चों की नजर से राजस्थान की धरोहर समझना है।

Exit mobile version