Site icon 24 News Update

राजस्थान की इन तीनयूनिवर्सिटी के पीएचडी कोर्स पर बैन, इनके नाम हैं….

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। यूजीसी की ओर से आज एक बडा कदम उठाते हुए राजस्थान की 3 यूनिवर्सिटी में पीएचडी के कोर्स पर बैन लगा दिया है। यूजीसी ने स्टूडेंट्स को पीएचडी कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं लेने की अपील की। यूजीसी से नोटिस जारी करके बताया है कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी (चूरू), सनराइज यूनिवर्सिटी (अलवर) और सिंघानिया यूनिवर्सिटी (झुंझुनूं) को बैन किया है। इन पर यूजीसी ने पीएचडी नियमों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। तीनों यूनिवर्सिटी को नोटिस दे दिया गया था व उनका जवाब संतोष प्रद नहीं पाया गया। स्टेंडिंग कमेटी ने तीनों यूनिवर्सिटी में पीएचडी के कोर्स पर बैन लगा दिया। 5 साल के लिए प्रतिबंध लागू रहेगा। स्टेंडिंग कमेटी की सिफारिश पर यूजीसी ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक के लिए पीएचडी पर बैन लगाया है। विश्वविद्यालयों प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से पीएच.डी. छात्रों का नामांकन बंद करने का निर्देश दिए है। चूरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी और अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी भी बैन वालों में शामिल है। करीब 6 महीने इनकी फर्जी डिग्री की बात सामने आई थी। ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के संचालक जोगेन्द्र सिंह (55) और सनराइज यूनिवर्सिटी के संचालक जितेन्द्र यादव (38) गिरफ्तार हुए थे।

Exit mobile version