Site icon 24 News Update

गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी में बिना परीक्षा दिए सीधे पीएचडी में प्रवेश का मौका

Advertisements

24 न्यूज अपडेट बांसवाड़ा। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में पीएचडी परीक्षा दिए बिना नेट किए हुए स्टूडेंट के लिए सीधे पीएचडी में दाखिले का मौका आया है। नव वर्ष 2025 से पहले गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर उपाधि अर्जित, जेआरएफ नेट कर चुके और शोध कार्य में अभिरूचि, योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को अवसर दिया जा रहा है। रविवार को प्रवेश की अधिसूचना जारी हुई जिसमें बताया गया है कि 14 विषयों की 70 सीटों पर पीएचडी करवाई जा रही है। इन पर सबका चयन जेआरएफ व नेट अर्हता के आधार पर हो सकेगा। इसमें कोई भी एडमिशन टेस्ट नहीं होने जा रहा है। नेट स्कोर और इंटरव्यू से चयन होने जा रहा है। 1 से 31 जनवरी तक कर विद्यार्थी आवेदन कर पाएंगे। डेटा करेक्शन 1 से 7 फरवरी तक होगा। कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने उच्च शिक्षा में शोध मानक निर्धारित करने समय-समय पर आदेश, परिपत्र, अधिसूचनाएं जारी की हैं। नए निर्देशों के तहत अब केवल जेआरएफ नेट कर चुके योग्यताधारी ही पीएचडी में प्रवेश ले सकेंगे। निदेशक शोध प्रो. अलका रस्तोगी ने बताया कि इच्छुक शोधार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट ूू.हहजनमÛंउ.बवउ से पूरी जानकारी ले सकते हैं। नेट स्कोर के 70 प्रतिशत और इंटरव्यू के 30 अंक आधार कुल 100 अंक की मेरिट बनेगी।
किस विषय में कितनी सीटें
हिंदी में 7, संस्कृत में 1, भूगोल में 6, राजनीति विज्ञान में 3, समाजशास्त्र में 12, गृहविज्ञान में 4, केमिस्ट्री में 8, बॉटनी में 11, फिजिक्स में 4, मैथमेटिक्स में 2, मैनेजमेंट में 1, एबीएसटी में 4, विधि में 3, एजुकेशन में 4 सीट हैं।

Exit mobile version