24 न्यूज़ अपडेट राजसमंद . राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद महेन्द्र पारीक के सुपरविजन मे गुमशुदा/छीने हुये मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु चलाये गये विशेष अभियान “ आपका मोबाईल आपके हाथ “ के तहत जिला स्तर पर स्थापित साईबर सैल एवं समस्त थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा ब्-क्व्ज् द्वारा संचालित CEIR (central equipment identity register½ पोर्टल पर दिनांक 17.05.2023 से अब तक दर्ज कुल शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये कुल 330 गुमशुदा मोबाईल फोन को बरामद किया गया है।
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा C&DOT के साथ मिलकर आम नागरिकों हेतु अपने खोए हुए मोबाईल फोन को ढूंढने एवं उसे ब्लॉक / अनब्लॉक करने हेतु ब्म्प्त् च्व्त्ज्।स् बनाया है जो दिनांक 17.05.2023 से अस्तित्व में है। कोई भी व्यक्ति राजस्थान पुलिस https://www.police.rajasthan.gov.in/old/RajasthanLostArticle.aspx पर गुमशुदगी दर्ज कर इस वेब साईट https:www-ceir-gov-in.पद पर जाकर अपने खोए हुए या चोरी हुए मोबाईल को ढूंढने और उसे ब्लॉक/अनब्लॉक कर सकता है।
जिला राजसमंद से CEIR PORTAL स्पर मोबाईल गुमशुदगी की कुल दर्ज 1153 शिकायतों को संज्ञान में लेकर मनीष त्रिपाठी, जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद ने पिछले एक वर्ष में गुमशुदा ऐसे मोबाईल को बरामद करने हेतु साईबर सैल को निर्देश प्रदान कर जिले में एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान साइबर सैल एवं विषेष टीम का गठन कर थानों CEIR (central equipment identity register) पोर्टल पर एक्टिव मिले मोबाईल फोन अधिक से अधिक बरामद करने का लक्ष्य रखा गया।
उक्त अभियान के दौरान अब तक 330 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये जा चुके हैं। बरामद 110 मोबाईल फोन की कीमत लगभग 25 लाख रूपये से अधिक अनुमानित है। बरामद किये गये 330 मोबाईल फोन में से 220 मोबाईल पूर्व में सम्बंधित को वितरित किये जा चुके है, शेष 110 मोबाईल फोन को सम्बन्धित परिवादियों को वितरित करने हेतु एक कार्यक्रम “आपका मोबाईल आपके हाथ“ कार्यालय सभागार में आयोजित कर सम्बन्धित परिवादियों को मोबाईल वितरित किये गये ।

