24 न्यूज अपडेट शाहपुरा. आज दिनांक 20/11/2024 को महाविद्यालय मे एनएसएस का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की थीम स्वर” स्वच्छता एवं
स्वास्थप” रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शिखा जगरवाल ने की तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला शाहपुरा प्रचारक दीपक गुजराती ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। एनएसएस प्रभारी ने एनएसएस ससंसेवको को स्वच्छता के बारे में बताया तथा स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में
बताया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक गुजराती ने स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताते हुमे भारत सरकार के “स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ योजना के लाभ सं वर्तमान में उसके कार्यों के बारे में बताया। इन्होने एनएसएस कैंप स्वपसेकों को गीला कचरा, सूखा कचरा, ठोस कचरा आदि के विस्तारण के बारे में भी विस्तार से बताया एवं खच्ब भारत अविधान के तहत सैचा ‘खुले में शौच मुक्त भारत” योजना के बारे में बताया। साथ ही अहिल्याबाई होल्कर के 300 जन्म जयन्ति वर्ष के उपलक्ष में उनके कार्यों एवं समाज के विकास में उनके योगदान के बारे में बताया।
के
राजकुमार
वर्मा एवं
कार्यक्रम में सहायक आचार्य सुनिता देवी मीणा, गौरव चौलवी अनिस सर लालचन्द सर, तथा कामलिप कार्मिक सुरेश पेशवानी, मनोज सिंह, निरमा बैरवा उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय, जहाजपुर एनएसएस का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया

Advertisements
