Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट सलुम्बर. विधानसभा क्षैत्र सलुम्बर-156 उप चुनाव ,मतदान प्रतिशत बढाने के लिये स्वीप कार्यक्रम के दुसरे दिन सतरंगी सप्ताह के तहत पंचायत समिति सराडा परिसर से सर्विस वोटर एंव सरकारी कर्मचारीयो की रेली निकाली गई जिसमें पंचायत समिति समिति के समस्त कार्मिक , चिकित्सा विभाग़ के कर्मचारी एंव महिला एंव बाल विकास विभाग के कर्मचारीयो ने रेली में भाग लिया और नारो के साथ तहसिल कार्यालय तक रेली निकाली गई और सभी लोगो को मतदान दिवस के दिन मतदान के लिये प्रेरित करनेें और स्वंय भी मतदान करे एंव अन्य को भी प्रेरित करें। जिसमें विकास अधिकारी केदार नारायण चौधरी, प्रकाश चौबिसा , सुरेश मंडावरिया , गोपाल लाल मीणा एंव विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

