24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार व जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में रसद विभाग की टीम द्वारा घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दुरुपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में रेती स्टेण्ड गिर्वा स्थित ताज कार बाजार में आकस्मिक निरीक्षण व छापेमारी कर 9 घरेलू गैस सिलेण्ड़र एवं 2 गैस रिफिलिंग मशीन (मोटर) जब्त की गई। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर के निर्देशन में गठित ने बताया कि टीम में प्रवर्तन अधिकारी विजय सिंह व विनोद परमार, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती दीपिका रोत व कार्यालय के राजेन्द्र सिंह राणावत द्वारा रेती स्टेण्ड गिर्वा स्थित ताज कार बाजार में आकस्मिक निरीक्षण व छापेमारी कर 9 घरेलू गैस सिलेंडर एवं 2 गैस रिफिलिंग मशीन (मोटर) जब्त की गई। इसके साथ ही रिफिलिंग करवाने हेतु मौके पर पाई गई वैन संख्या आरजे 27 यूबी 6396 को कब्जे में लेकर संबंधित पुलिस थाने को सुपुर्द किया। डीएसओ ने बताया कि प्रकरण मे आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की विभिन्न धारा के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.