24 न्यूज अपडेट. बीकानेर ब्यूरो। राजस्थान के बीकानेर में गजब का वाकया सामने आया है। यहां के एक गांव में मंगलवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो दंग रह गए। जब वे उठे तो पता चला कि गांव के पास रात को अचानक एक गहरा गड्ढा हो गया है। ये गड्ढा करीब एक बीघा जमीन पर हुआ। उसकी गहराई भी छोटी मोटी नहीं, चालीस फीट की है। अब विस्तार से बताते हैं, राजस्थान में बीकानेर के लूणकरणसर इलाके में अचानक खेत मेंएक बीघा जमीन नीचे धंस गई। इस दौरान करीब 40 से 50 फीट तक का गहरा गड्ढा बन गया। ऐसा गड्ढा मानों कोई उल्का पिंड गिरा हो। सोमवार आधी रात को यह घटना हुई और ग्रामीणों को मंगलवार सुबह इसका पता चला तो मजमा लग गया। गड्ढे में कई पेड़ और सड़क का कुछ हिस्सा भी धंस गया। जमीन किस वजह से धंसी है, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। अजीबोगरीब घटना लूणकरणसर तहसील के सहजरासर गांव की ढाणी भोपालराम रोड में हुई। सुबह स्थानीय लोगों ने इसे देखा, तो एक बार तो विश्वास ही नहीं हुआ। बार-बार देखा तब यकीन हुआ। उन्होंने तत्काल दूसरे ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। इसके बाद तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ समझ ही नहीं पाए। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। लेकिन कोई भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसी ही एक घटना चार साल पहले बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सालासर गांव में हुई थी। 5 मई 2020 को किसान के खेत में जमीन अपने आप धंस गई थी। इस दौरान देखते ही देखते करीब 50 फीट तक का गहरा गड्ढा हो गया था। उस घटना के पीछे की वजह का पता भी नहीं चल सका था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.