24 न्यूज अपडेट उदयपुर। आज पूरे विश्व में योग दिवस की धूम मची है। उदयपुर के गांधी ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर सामूहिक योगाभ्यास किया। प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित अन्य नेतागण व अधिकारी शामिल हुए। सहायक नोडल एवं जिला योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य के साथ सबने योग के अलग अलग अभ्यास किए। कार्यक्रम में सांसद मन्नालाल रावत ने घोषणा की कि लेकसिटी में योग को समर्पित चौराहे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम और सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति से इसका रोड मेप तैयार किया जाएगा। इसके बाद से शहर में चर्चा हो रही है कि कौनसा चौराहा योग को समर्पित किया जा सकता है। कुछ लोगों ने इसके लिए सूरजपोल चौराहा को सर्वोत्तम बताया है क्योंकि प्रशासनिक और राजनीतिक नाकामियों की वजह से जनता को यहां पर रोज चक्कर-आसन करवाया जा रहा है। यह आसन करते करते जनता तंग आ चुकी है मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है। जनता से बिना पूछे शहर के प्रवेश द्वार पर लाखों का आर्थिक योग-संयोग देखते हुए यह चौराहा जनता पर थोप दिया गया। इस चौराहो की वजह से कई बार एक्सीडेंट हो चुके हैं व लोगों की परेशानियों को लगातार नजरअंदाज किया गया। कई अभियान चले मगर प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अब निकाय चुनावों को नजदीक देख चौराहे को 7 फीट एक तरफ से अंदर किया जा रहा है ताकि अगले चुनाव में मुद्दा नहीं बनें और देहलीगेट से आने वाले वाहन सीधे उदियापोल की तरफ निकल सकें। ऐसे में इस चौराहे को ही योग के लिए समर्पित करना उचित रहेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.