Site icon 24 News Update

युवक पर लेपर्ड ने किया हमला, करीब 4 मिनट तक संघर्ष, मुंह और पंजे से सिर को दबोचा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर। उदयपुर जिले के टीडी थाना क्षेत्र के अमरपुरा में लेपर्ड ने युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अचानक हमला करते हुए लेपर्ड ने युवक के सिर पर जोरदार पंजा मार कर नोच लिया जिस पर गंभीर घाव के निशान बन गए। दोनों के बीच 4 मिनट तक गुत्थम गुत्ःथा होती रही। बमुश्किल युवक शोर मचाते हुए उसके चंगुल से भागा। उसकी चीखें सुनकर बचाव में ग्रामीण भागे हुए आए मगर तब तक तेंदुआ भाग गया था। युवका को उदयपुर केएमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां स्थिति गंभीर है। टीडी थाना पुलिस और वन विभाग की ने मौका मुआयना कर लिया है व लेपर्ड को पकडने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना अमरपुरा के वली फला निवासी लाला पुत्र थावरा मीणा(40) के साथ हुआ। मीणा अपने काम से उदयपुर जा रहा था। बस तक पहुंचने से पहले रास्ते में पैदल ही जा रहा था कि झाड़ियों में छिपे लेपर्ड ने धावा बोल दिया। लेपर्ड ने सीधा सिर पर वार कर दिया। उसकी गर्दन पर वार करने का प्रयास किया मगर युवक ने लगातार संघर्ष किया। गुत्थम गुत्था होते हुए लेपर्ड ने युवक को गंभीर घायल कर दिया। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यह लेपर्ड कुछ लोगों को घायल कर चुका है ऐसे मे ंउसका पकडा जाना अत्यंत जरूरी है।

Exit mobile version