उदयपुर। रेलवे की ओर से बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखण्ड के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। प्रभावित ट्रेनों में भीलवाड़ा से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से संबंधित ये रेलसेवाएं प्रभावित होने जा रही हैं।
गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा 10 नवंबर को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही चलेगी। यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 10 नवंबर 24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा 10. नवंबर को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 10 नवंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा 9 नवंबर को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।
इन गाडिय़ों का मार्ग प्रारंभिंक स्टेशन से रहेगा परिवर्तित
गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 10 नवंबर 24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेषनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 09619, मदार-रांची रेलसेवा जो 10.नवंबर 24 को मदार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मदार-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर व जावरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
देख लो कहीं, आपकी ट्रेन तो नहीं हो गई कैंसल,,,ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य से प्रभावित होगा ट्रेनों का संचालन

Advertisements
