Site icon 24 News Update

यात्रियों की सुविधा हेतु रेलसेवाओं का संचालन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.25, 22.03.25, 24.03.25, 26.03.25 एवं 29.03.25 को मुम्बई सेट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को मुम्बई सेट्रल से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.03.25, 20.03.25, 23.03.25, 25.03.25, 27.03.25 एवं 30.03.25 को खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 04 सैकण्ड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे। गाडी संख्या 03008, खातीपुरा (जयपुर)-हावडा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.03.25 को खातीपुरा से 05.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 15.15 बजे हावडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविन्दपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 20 डिब्बे होगे।

Exit mobile version