Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। फतेहसागर झरना टी-पॉइंट पर यातायात ड्यूटी में तैनात श्री हर्षवर्धन जी ASI मय जाप्ता श्री कैलाश जी HC 813 व श्री रामनिवास जी FC 2759 दौराने ड्यूटी राहगीर द्वारा अज्ञात पर्स किसी पर्यटक का गुम हो जाने पर झरना टी-पॉइंट पर तैनात यातायात जाब्ता को सुपुर्द किया। जिसकी जानकारी श्रीमान अशोक आंजना उप अधीक्षक यातायात उदयपुर को अवगत कराया। श्रीमान के निर्देशानुसार मालिक की जानकारी पर्स में मिले आधार कार्ड के आधार पर अहमदाबाद कंट्रोल रूम व सरदारशहर थानाधिकारी के सहयोग से मालिक राणा जया बेन से संपर्क कर मालिक द्वारा उसके परिचित श्री गिरिराज पिता कल्याणनाथ जी खंडेलवाल हाल मैनेजर पार्श्वनाथ ट्रैवल्स मय मूल दस्तावेज आधारकार्ड,पेनकार्ड, वोटरआईडी कार्ड के साथ राशी 2280रु. सुपूर्द किया।

