Site icon 24 News Update

यहां भी मिल रही तारीख पर तारीख : विनेश के सिल्वर मेडल पर फैसला फिर टाला, 16 अगस्त की तारीख दे दी

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. स्पोट्र्स डेस्क। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला एक बार फिर टाल दिया गया है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स ने मंगलवार को नई तारीख दी। याने तारीख पर तारीख मिल रही है। फैसला अब 16 अगस्त को रात 9. 30 बजे सुनाया जाएगा। इससे पहले 10 अगस्त को फैसला टाल दिया था। कोर्ट ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक इस मामले की सुनवाई की थी। भारतीय ओलिंपिक संघ की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा। फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था।  कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स ने कहा, हम विनेश के केस में प्रक्रियाएं तेजी से कर रहे हैं, लेकिन उनकी अपील पर एक घंटे में फैसला देना संभव नहीं है। कोर्ट ने इसके बाद यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग का पक्ष सुना। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि विनेश केस में रेपेचेज में जापान की पहलवान यूई सुसाकी के ब्रॉन्ज मेडल में हिस्सा लेने का अवसर दे दिया बकि विनेश उसे हरा चुकी थी।  विनेश की जगह फाइनल में उनसे सेमीफाइनल हारने वाली पहलवान क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन यूएसए की सारा हिल्डेब्रोट से भिड़ी थीं।

Exit mobile version