24 न्यूज अपडेट स्पोटर्स डेस्क। हमारा खरा सोना देश की बेटी विनेश फोगाट को कल चांदी की चमक मिल सकती है, जी हां, उनके सिल्वर मैडल की उम्मीद अभी बाकी है। यह खबर मिलते ही देश के खेलप्रेमियों में उम्मीद की नई लहर दौड़ गई है। पेरिस ओलिंपिक में ओवरवेट के चलते अयोग्य करार दी गईं रेसलर विनेश फोगाट की अपनी डिसक्वालीफिकेशन के खिलाफ दायर अपील पर अब 9 अगस्त (शुक्रवार) को सुनवाई होने जा रही है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स में सुनवाई गुरुवार रात साढ़े 9 बजे ही होनी थी मगर विनेश के साथ मौजूद दल ने भारतीय वकील को पेश करने के लिए समय मांगा गया। इसके बाद भारतीय समयानुसार कल दोपहर डेढ़ बजे तक का वक्त दे दियागया है। विनेश ने गुरुवार रात ही अपील दायर करके मांग की थी कि 50 किलो की वेट कैटेगरी में उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। उनकी ये अपील स्वीकार कर ली गई। विनेश का पक्ष रखने के लिए टॉपमोस्ट भारतीय वकील हरीश साल्वे मैदान में आ गए हैं। वरिष्ठ एडवोकेट हरीश साल्वे विनेश की पैरवी करेंगे।
इससे पहले विनेश ने गुरुवार सुबह कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया एक्स पर ऐलान किया था।
विनेश ने लिखा- मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी।
उधर, अमेरिका के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर जॉर्डन ने सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मुहिम शुरू कर दी है। भारत समेत देश-दुनिया के तमाम खिलाड़ी इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं।
क्या चांदी से चमकेगा हमारा खरा सोना : विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल की उम्मीद बाकी, दुनियाभर से उठी आवाज, सीएएस में अब सुनवाई कल दोपहर डेढ़ बजे, हरीश साल्वे रखेंगे दलील

Advertisements
