24 न्यूज अपडेट ब्यूरो। लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कहां से मतदान करेंगे, आज यह सवाल बड़ा हो गया। सीएम भजन लाल का दो जगह की वोटर लिस्ट में नाम शामिल हैंएक उनके गृह जिले भरतपुर में तो दूसरा बगरू विधानसभा क्षेत्र में। लोकसभा के पहले चरण में प्रदेश के 12 जिलों में शुक्रवार को यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी प्रथम चरण में मतदान करेंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि वो मतदान भरतपुर में करेंगे या फिर जयपुर में. क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में (भाग संख्या 122) है. मतदान केंद्र शहर की जवाहर नगर कॉलोनी के गर्ल्स सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर के कमरा नंबर 6 में है. वहीं दूसरा जयपुर की बगरू विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची (भाग संख्या 185) में भी नाम शामिल है. यहां उनका मतदान केंद्र जगतपुर के सिद्धार्थ नगर स्थित नवोदय वूमेन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का कमरा नंबर 7 है। मामला सामने आते ही अफसरों ने चुप्पी साध ली। मुख्यमंत्री से सीधा जुड़ा होने से निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारी ज्यादा कुछ कहना नहीं चाह रहे। भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक मतदाता सूची में है तो उसका नाम एब्सेंट सिफ्टेड डिलेटेड/डुप्लीकेट (एएसडी) सूची में दर्ज कराना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम यदि एक से अधिक मतदाता सूची में है तो हम इसका पता करवा लेते हैं। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार यदि किसी व्यक्ति का एक से अधिक मतदाता सूची में नाम है तो यह निर्वाचन आयोग के क्षेत्र 17 का उल्लंघन है। दो वोटर कार्ड के साथ पाया जाता है तो कानून के तहत एक साल की जेल की सजा का प्रावधान है। ऐसे में एक मतदाता सूची से नाम कटवा कर वोटर कार्ड निरस्त कराना जरूरी है। दरअसल नियम कहते है कि जब भी कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ावता है तो उसे फॉर्म 6 भरना होता है, उसमे पूर्व की मतदाता सूची की जानकारी देनी होती है , ऐसे नहीं करने पर कानून अपराध की श्रेणी में माना जाता है. वहीं जब कोई एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम जुड़वाता है तो उसे फॉर्म 8 भरना होता है. फॉर्म 8 में मतदाता को पूर्व वोटर लिस्ट की जानकारी अपडेट करनी होती है, ताकि निर्वाचन विभाग नया कार्ड बनाने से पूर्व के पंजीकरण को निरस्त कर दे।
यहां भी डबल इंजन : सीएम भजनलाल का मतदान सूची में दो जगह नाम, कहां से करेंगे मतदान!

Advertisements
