24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान में बारिश-कोहरे के कारण के कारण जनजीवन जबर्दस्त प्रभावित हो रहा है। है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से सीकर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है।
आज श्रीडूंगरगढ़ में कोहरे के बीच ट्रक-कंटेनर की टक् र हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। लेकसिटी उदयपुर में कोहरे के कारण 4 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ाहै। कल रात से उदयपुर में बारिश का दौर रह रह कर जारी है। रात को झमाझम बारिश हुई थी। इधर राजस्थान में मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश का यह दौर आने वाले दो दिन तक जारी रहेगा उसके बाद तेज ठंड व शीतलहर का फिर सेदस्तक देगी। बारिश के कारण जयपुर सहित 9 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया इधर बारिश जनित हादसे भी हुए हैं सीकर में मकान पर गिरी बिजली से लोग सहम गए। बताया गया कि डिश टीवी के एंटीने पर बिजली गिरी, जिससे एंटीने में छेद हो गया।घर में लगे बिजली के उपकरण जल गए। विजिबिलिटी कम होने के कारण उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इनमें जयपुर-उदयपुर फ्लाइट (6म्-7465), मुंबई-उदयपुर (6म्- 5038), दिल्ली-उदयपुर (6म्-2103) और इंदौर-उदयपुर (6म्-7424) के बीच उड़ाने भरने वाली फ्लाइट डायवर्ट की गई है। वहीं, हैदराबाद-उदयपुर(6म्-846) और बंगलुरू-उदयपुर फ्लाइट की महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई है।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में आज सुबह करीब 7:30 बजे कोहरे के कारण ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कंटेनर के केबिन में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवकों के शव क्षतिग्रस्त वाहन के केबिन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
कंटेनर में टाइल्स भरी हुई थीं, जबकि ट्रक में मूंगफली भरी थी।
श्रीडूंगरगढ़ थाने के ASI रविंद्र सिंह ने बताया- कंटेनर के केबिन में बैठे ड्राइवर मांगीराम पुत्र दलाराम और एक अन्य की मौत हुई है। ट्रक का ड्राइवर घायल है। हादसे के वक्त कंटेनर जयपुर से बीकानेर, जबकि ट्रक बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहा था।
मौसम के साइड इफ्ेक्ट ‘ उदयपुर में 4 फ्लाइट करनी पड़ी डायवर्ट, झुंझुनूं में ओल, 9 जिलों में बारिश; एक्सीडेंट, 2 की मौत

Advertisements
