24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर युवाओं ने सुखेर थाना मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे लग रहे हैं। इन युवाओं में जबर्दस्त आक्रोष है। ये बार-बार पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं। इनका गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुस्सा इतना तेज था कि इन्होंने नारेबाजी में अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया। इनका आरोप है कि चार दिन पहले गुमशुदगी की रिर्पोद थी। जान के खतरे की आशंका बताई थी लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी रही। कुछ भी नहीं किया। उल्टी परिवार वालों से ही सीधे मुंह बात नहीं की। आज गुमशुदा युवक की लाश मिली है। आपको बता दें कि 30 जनवरी से लापता रूपनगर निवासी साबिर सोनू का शव लखावली में मिलने पर सनसनी फैल गई। परिवार जनों का कहना है कि करीब 30 जनवरी को साबिर एक युवक शादाब के साथ निकला था। उसके बाद से ही घर वापस नहीं लौटा। परिवार ने रिपोर्ट थाने में भी दी और कहा कि 1 जनवरी से लापता हैं और हो सकता है कि जान को खतरा हो। परिवार जनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। अब उसकी खून से लथपथ लाश मिलने से आक्रोष बंढ़ गया है। पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए गए। सभी परिवारजन और समाज जन मोर्चरी में जमा हो गए व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.