Advertisements
- सुखेर, डबोक, सवीना क्षेत्र से चोरी गई 3 मोटरसाईकिल जब्त, शातिर चोर गिरफ्तार
दिनांक 12.06.2024 को प्रार्थी रमेश चन्द्र मेघवाल पुत्र पन्ना लाल
मेघवाल निवासी घासा उदयपुर ने थाना सुखेर पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 12.06.
2024 को मेरी मोटरसाईकिल आर जे 27 एस एच 6193 जो अम्बेरी बावी के पास खडी की थी।
उक्त स्थान से मेरी गाडी को अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज
कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उदयपुर शहर में बढती दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने बाबत
योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही व माल मुल्जिमान के
निर्देश प्रदान किए। निर्देशो की पालना मे उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर
उदयपुर, कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम जिला उदयपुर के सुपरविजन मे
हिमाशुसिंह राजावत पु. नि. थानाधिकारी थाना सुखेर के निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस
थाना सुखेर द्वारा टीम बनाकर माल मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।
टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों से तथा मुखबिर मामूर किये जाकर तलाश की जा रही
थी कि आज दिनांक 13.06.2024 को टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संदिग्ध
मोटरसाईकिल लेकर बेचने की फिराक में है। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा कर रोका तो
डेली भा22
मामले की चोरी गई मोटरसाईकिल आर जे 27 एस एच 6193 लेकर घूम रहा था। पुलिस
पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने यह मोटरसाईकिल चोरी करना बताया। उक्त व्यक्ति का नाम पता
पूछा तो अपना नाम शिवराज सिंह पुत्र जब्बर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी पुलिस थाना
हिरणमगरी के सामने, उदयपुर होना बताया। उक्त शिवराज सिंह के कब्जे से चोरी गई
मोटरसाईकिल जब्त कर पूछताछ की गई तो उसने डबोक से एक मोटरसाईकिल तथा तथा
सेक्टर 13 से एक स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया ।
उक्त सभी तीनों मोटरसाईकिल अभियुक्त की निशानदेही से जब्त की जा चुकी है।
अभियुक्त शातिर प्रवृति का बदमाश होकर नशेडी है जिससे मामले में पूछताछ जारी है तथा
और भी चोरी की वारदातें खलने की सम्भावना है।
टीम:-
- हिमाशुसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक,
- सुनील बिशनोई हैड कानि.
- नारायण सिंह हैड कानि.
- जगदीश मेनारिया हैड कानि.
- अचलाराम कानि. ( विशेष भूमिका )
- धनराज कानि. ( विशेष भूमिका )

