Site icon 24 News Update

मेवाड-वागड भील प्रदेश बनाने की मांग, सलूंबर में ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर दक्षिणी राजस्थान के बाशिंदों ने नए भील प्रदेश बनाने की आवाज को बुलंद किया है। शुक्रवार को मेवाड़ वागड़ भील प्रदेश राज्य संयोजक के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने सलूंबर ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा।
ग्रामीणों ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के 10 जिले, गुजरात राज्य के 10 जिले, मध्य प्रदेश राज्य के 10 जिले व मागराष्ट्र राज्य के 8 जिले इस प्रकार चारों राज्यो के 32 जिले मिलाकर मेवाड-वागड भील प्रदेश बनाया जा सकता है।
उक्त मांग पिछले 40 वर्षों से कि जा रही है। जो आज दिन तक उक्त राज्य नहीं बनाया गया है। उक्त राज्य के मांग किये जाने के पश्चात मांग करने वाले 3 राज्य बना दिये गये है। मेवाड-बागड राज्य क्षेत्र में 75 प्रतिशत अनुसुचित जनजाति के लोग निवास कर रहे हे ।उक्त नए राज्य की राजधानी मानगढ धाम को बनानी चाहिये जो कि उक्त क्षेत्र के मध्य में स्थित है।

Exit mobile version