कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा।मेघवाल समाज छात्रावास नबाहेड़ा में मेघवाल समाज छात्रावास की स्मारिका निकालना हेत बैठक का आयोजन किया गया स्मारिका के आर्थिक सहयोग हेतु भी विचार विमर्श किया गया विचार विमर्श करनेके के पश्चात निर्णयलिया गया कि स्मारिका हेतु विज्ञापनलेना, विज्ञापन की हेतु शुल्क स्मारिका मैं समाज के सदस्यों के लेख लेना, कविताएंलेना, विचार स्मारिका में प्रकटकरना और आर्थिक सहयोग हेतु विज्ञापनलेना और प्रिंटिंग प्रेस का चयन करना इन सभी पर विचार विमर्श किया गया और विचार विमर्श करने के के बाद सर्व समितिसे निर्णयलिया गया कि स्मारिकानिकालनी है स्मरिका में छात्रावासकी जमीन लेना, चारदीवारी, और शिलान्यास राजस्थान मेघवाल समाज सुधार सोसाइटी की कार्यकारिणी ने सर्वप्रथम विवाह सम्मेलन किया उसमें निर्णयलिया विवाह सम्मेलन कीकार्यकारिणी के सदस्यों के सथ-साथ सर्वप्रथम मेघवाल समाज छात्रावास समिति जो बनाई गई और जिन सदस्यों ने छात्रावासकी भूमि लेने में अहम भूमिका निभाई उन सदस्यों के नाम भी स्मारिका में दर्ज करवाना और उसकेबाद छात्रावास कीभूमि में मेघवाल समाज विकास संस्थान जो छात्रावास समिति थ उसने जो कार्य कराया सभी का विवरण देना आदि पर विचार विमर्श किया गया तथा छात्रावासको अन्य कमरों के लिए आर्थिक सहयोग हेतु भी विचार विमर्श किया गया बैठक में राजस्थान मेघवाल समाज सुधार सोसाइटी के जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामनिया मेघवाल समाज छात्रावास समिति के और मेघवाल समाज विकास सस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर बालू राम मेघवाल, पूर्वअध्यक्ष हजारीलाल मेघवाल, सोसायटी के संरक्षक श्री राम मेघवाल, वरिष्ठ महामंत्री नंदलाल चोरडिया, छात्रावास के कोषाध्यक्ष नंदलाल कमाली, वरिष्ठ महामंत्री कंवरलालमेघवाल, संयोजक राधेश्याम कमाली, सोसायटी के क्वेश्चन अध्यक्ष अध्यापक मांगीलाल मेघवाल, छात्रावास केपूर्व अध्यक्ष छगनलाल मेघवाल, उपाध्यक्ष रामपाल ढोरिया, मेघ सेना के जिला अध्यक्ष कालूराम सावा, भेरूलाल सतखंदा अध्यापक रामेश्वर लाल मकनपुरा, उदय राम सीताराम जी का खेड़ा,l जीतमल अरनोदा शंभू लाल कनेरा, सुरेशचंद्र कनेरा, यशपाल आकोला कला, कन्हैया लाल कनेरा आदिमौजूद थे

