उदयपुर। ईद उल फित्र खुशियों का पैगाम लेकर आया। रमजान के पाक महीने के बाद आज जब उदयपुर में चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज के बाद सबने एक दूसरे के गले मिल कर भाईचारे का संदेश दिया। नमाज के दौरान सबने देश की उन्नति व अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर समाज के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं छोटे बच्चे से लेकर बड़े और बुजुर्ग तक बडी संख्या में चेतक सर्कल ईदगाह पहुंचे वएक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। मौके पर मौजूद एसपी और जिला कलेक्टर ने भी सबको मुबारकबाद दी। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी और सेक्रेटरी आबिद खान पठान ने बताया कि शहरभर की प्रमुख मस्जिदों में नमाज अदा की गई। अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई। उदयपुर में मस्जिद दरगाह इमरत रसूल बाबा, मस्जिद महावत वाड़ी, मस्जिद गंज शहिदा अंबावगढ़ दरगाह, रजा मस्जिद दरखानवाड़ी, मस्जिद गौसे आजम कॉलोनी चित्रकूट नगर, मोहम्मदी मस्जिद पटेल सर्किल, मस्जिद हेलान, मस्जिद ए गौसिया छोटी मस्जिद बरकत कॉलोनी सवीना, बड़ी मस्जिद सवीना, बड़ा बाजार चिल्ले की मस्जिद, मस्जिद खारा कुआं, मस्जिद रहमते आलम कच्ची बस्ती अंबावगढ़, मरियम मस्जिद लाल मंगरी, मस्जिद मुर्शीद नगर सवीना, जहांगिरी मस्जिद, पांडुवाडी मस्जिद, बड़ी मस्जिद मुल्ला तलाई, मस्जिद ए अली अहमद हुसैन कॉलोनी मल्लातलाई, बिलाली मस्जिद पहाड़ा, गोसिया मस्जिद किशनपोल सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इधर मुस्लिम मोहल्लों में भी खासी रौनक है। बच्चों के झूले व चकरी डोलर लगे हैं जिन पर बच्चे आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा कई जगह सामूहिक भोज कर ईद की खुशियों बांटी जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.