कविता पारख

oplus_0

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा । नोखा शहर में 7 फरवरी शुक्रवार को चर्तुविद संघ की उपस्थिति में आचार्य श्री रामेश एवं उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि मसा के मुखार्विन्द दीक्षा प्रसंग के साथ ही उपखण्ड के बाडी साधुमार्गी जैन सघं की महति कृपा से एवं मारू परिवार के सहयोग से मुमुक्षु बहन ज्योति कांठेड पुत्री राज मल कांठेड का रविवार को वरघोडा निकाला गया । तत्पश्चात अभिनंदन समारोह राजेन्द्र सुरी ज्ञान मन्दिर में आयोजित किया गया । जिसकी तैयारियां स्थानीय साधुमार्गी जैन संघ के पदाधिकारियों द्वारा युद्व स्तर पर की जा रही थी संघ प्रवक्ता दिलीप बक्षी ने बताया कि रविवार को समता भवन में शासन दीपिका चेतन श्री जी म0सा0 आदी ठाणा 13 के प्रवचन एवं दर्शन उपरांत प्रातः साढे दस बजे शाही अंदाज से बनाई गई स्पेशल बग्गी मे मुमुक्षु बहन ज्योति कांठेड का वरघोडा जिसमे उसके परिजन भी बैठे हुऐ थे जो नानेश मार्ग आदर्श कॉलोनी स्थित चांद मल मारू के निजी आवास से आरम्भ हुआ जिसमे सबसे पहले धार्मिक गीतो ओर भजनो की स्वर लहरियां के साथ ढोल नंगाडो के साथ बैंड बाजे जो नवकार मन्त्र की धुन के साथ अन्य धार्मिक गीतो को गाते चल रहे थे उसके पीछे सफेद वस्त्र धारण किये पुरूष एवं युवा एवं उसके पिछे मुमुक्षु बहन की बग्गी एवं उनके पिछे महिला समिति के वस्त्र धारण किये हजारों की तादाद में महिलाऐं नाचते गाते चल रही थी। वरघोडा नानेश मार्ग से आरम्भ होकर समता भवन के सामने होते हुऐ विवेकानन्द सर्कल, हायर सेकण्ड्री स्कूल के सामने होते हुऐ केंची चोराहा, चन्दन चौक , परषुराम सर्कल होते हुऐ शेखावत सर्कल एवं टेलीफोन एक्सचेंज के सामने होते हुऐ राजेन्द्रसुरी ज्ञान मन्दिर पहूंंचा जहा अभिनन्दन समारोह के रूप में परिवर्तित हो गया। मुमुक्षु बहन के संयम पथ पर आरूढ होने से पूर्व नगर में निकाले गये शाही वरघोडे को देखने के लिए सडक के दोनो तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, रास्ते में कई जगह पर मुमुक्षु बहन का लोगो ने स्वागत अभिनंदन कर उनके उज्जवल संयमी जीवन की कामना की, रास्ते में ठण्डे पेय एवं ड्राई फु्रट्स की थेलियां भी वितरित की गई थी।
सकल जैन संघ के पदाधिकारियों ने किया मुमुक्षु बहन व उनके परिजनों का किया बहुमान
राजेन्द्र सुरी ज्ञान मन्दिर में अभिनन्दन समारोह आरम्भ होने से पूर्व समता युवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथीयों कों ससम्मान मंचासीन किया गया तत्पश्चात महिला समिति की सदस्यों ने मांगलगीत प्रस्तुत किया संघ अध्यक्ष रतन लाल पोरवाल ने आगन्तुक सभी मेहमानो वीर परिवार सहित सकल जैन संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया तत्पश्चात साधुमार्गी जैन संघ के वर्तमान एवं निर्वतमान सभी संध अध्यक्षों द्वारा मुमुक्षु बहन ज्योति कांठेड को माला एवं शाल ओढा कर अभिनन्दन पत्र भेंट किया अभिनन्दन पत्र का वाचन संघ के निवर्तमान महामन्त्री सुरेश सहलोत द्वारा किया गया तत्पश्चात महिला समिति समता युवा संघ एवं सकल जैन संघ के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा मुमुक्षु बहन,मारू परिवार एवं वीर परिवार का मोली तिलक लगा कर एवं शाल एवं उपरना ओढा कर स्वागत किया। अन्त में सकल जैन संघ के सदस्यों के लिये स्वामीवात्सल्य का आयोजन मारू परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम से पूर्व समता भवन में प्रवचन के दोरान बाडी की ज्योति कांठेड एवं बेगु से श्रृद्वा आंचलिया दोनो ही मुमुक्षु बहनो ने शासन दीपिका चेतन श्री जी महाराज आदी द्वाणा 13 के चरणो में वन्दन नमस्कार कर आशिर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर शासन दीपिका निरंजना श्रीजी मासा ने मुमुक्षु बहनो के संयम पथ पर आरूढ होने का आर्शिवाद देते हुऐ बताया कि विकारों का मुण्डन करने वाली आत्माएं ही संयम पथ पर आरूढ हो सकती है उन्होने बताया कि बडी दिक्षा में चारित्र ओर पंच महावृतों के साथ उत्कृष्ठ संयम जीवन पर आरूढ होने वाली संयमित आत्माऐं ही मोक्षगामी हो जाती है। आज पांच जनवरी है और आगामी 7 फरवरी को मुमुक्षु बहने पंच महावृतधारी बनने जा रही है इस अवसर पर हममें से पांच बहनों को भी इस ओर आगे बढने का संकल्प लेना चाहिये।
नोखा शहर में 7 फरवरी को मुमुक्षु बहनो की होगी दिक्षा
साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल ने बताया कि बाडी निवासी मुमुक्षु बहन ज्योति कांठेड पुत्री राज मल कांठेड एवं बेगु निवासी श्रृद्वा आंचलिया पुत्री धमेन्द्र आंचलिया की जैन भागवती दिक्षा 7 फरवरी शुक्रवार को चर्तुविद संघ की उपस्थिति में आचार्य श्री रामेश एवं उपाध्याय प्रवर राजेष मुनि मसा के मुखार्विन्द से नोखा शहर में सम्पन्न होगी। उन्होने बताया कि मुमुक्ष श्रृद्वा आंचलिया ने आचार्य भगवन से आडम्बर रहित दिक्षा लेने का संकल्प लेने के परिणाम स्वरूप संघ द्वारा न तो उनका वर घोडा निकाला गया और ना ही अभिनन्दन किया गया।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading