Site icon 24 News Update

मुख्य वन संरक्षक ने लिया हथिनी के उपचार का जायजा,हाथिनी की हालत स्थिर

Advertisements

24 News Update उदयपुर । आवरी माता मन्दिर परिसर, सेन्ट्रल एरिया, रेतीस्टेण्ड़, उदयपुर मेंउपचाररत बीमार हथिनी रामू की हालत स्थिर बनी हुई है। मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एसआर यादव ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा टीम का हौंसला बढ़ाया।
उप वन सरंक्षक वन्यजीव उदयपुर सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि हथिनी ‘‘रामू‘‘ को लगातार उपचार दिया जा रहा है। लगभग 50 लीटर ड्रिप से उसे फ्लूड़ थैरेपी के साथ आवश्यक दवाएं दी जा रही है व लगातार ड्रेसिंग कर के घावों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सीसीएफ वन् यजीव श्री यादव ने मौका पर पहुंच कर उपचार की जानकारी ली। वनतारा से आई टीम के हाथी विशेषज्ञ डॉ गोविन्द ने बताया कि हथिनी का इलाज एवं ड्रेसिंग लम्बे समय तक करनी पडेगी। वाईल्ड़ लाईफ एस.ओ.एस. के डॉ प्रमोद ने बताया कि घाव भरने के लिए लेज़र थैरेपी व साफ सफाई की विशेष महत्ता है। पशुपालन विभाग के डॉ कमेन्द्र ने बताया कि हथिनी को हर 36 घंटे में हाइड्रा की मदद से करवट बदलवाई जा रही है जिससे उस के बेड़ सोर नहीं हो। पशुपालन विभाग द्वारा गठित टीम सदस्य डॉ शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि हथिनी की स्थिति स्थिर है। वनकर्मी मौके पर तैनात हैं।

Exit mobile version