24 न्यूज़ अपडेट.निंबाहेड़ा _ विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुजिया खेड़ी (अरनिया जोशी ) के प्रांगण में मानव अधिकार सुरक्षा संगठन इकाई चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा के सदस्यों द्वारा 74 जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्रो का एवं बिस्किट के पैकेट और फल का वितरण संभाग उपाध्यक्ष मनीषा मोदी एवं जिला अध्यक्ष रेखा पारख की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित सभी बच्चों को उनी वस्त्र प्रदान किए गए कार्यक्रम में संभाग उपाध्यक्ष मनीषा मोदी द्वारा बच्चों को समय की उपयोगिता और समय का प्रबंधन एवं जिलाध्यक्ष रेखा पारख द्वारा विधार्थी जीवन मे संस्कार, अनुशासन पर बच्चों को समझाया कार्यक्रम के अंत मे संस्था प्रधान श्री निर्भय राम धाकड़ द्वारा संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में ASI सूरज जी,सत्यनारायण जोशी, मधुसूदन पालीवाल, भगवती प्रजापत,विनोद आंचलिया, एडवोकेट नितिन सेठिया, राकेश शर्मा, तरुण चोपड़ा, शिखा आंचलिया, दीपिका गर्ग, पूर्व पार्षद नीलू शर्मा, संगीता जैन, रत्ना चुगवानी, एडवोकेट संतोष सोलंकी, शिल्पा चौरडिया, मैना भड़कतिया, अनीता लोढ़ा, नर्मदा बेरवा सपना नाहर, विजयलक्ष्मी पटवारी, अनीता पगारिया, श्वेता सक्रवात, सोनिका काबरा, मोना अग्रवाल, ममता नाहर, निर्मला कड़ावत चंदा जैन निकिता बोडाना आदि सदस्यों का सहयोग रहा
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन इकाई चित्तौड़गढ़ द्वारा जरूरतमंद बच्चों को उनी वस्त्र वितरण

Advertisements
