Site icon 24 News Update

मां से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे देवेंद्र झाझड़िया

Advertisements

चूरू. संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव रोचक हो गए हैं. यहां भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के बीच सीधा मुकाबला है. भाजपा से देवेंद्र झाझरिया ने आज मंगलवार को 12:15 बजे अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने से पहले देवेंद्र झाझड़िया ने अपने गांव में अपनी मां से आशीर्वाद लिया. देवेंद्र झाझड़िया के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, भाजपा की सुमित्रा पूनिया मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से करवाए गए विकास कार्यों पर जनता उन्हें वोट देकर जिताएगी. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया है. राठौड़ ने दावे के साथ घोषणा करते हुए कहा कि अब तक के लोकसभा के सारे रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय जनता पार्टी का यह नौजवान निश्चित तौर पर विजयी होगा.

Exit mobile version