24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
चित्तौड़गढ़. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और प्रत्याशी सीपी जोशी ने आज मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। ईनाणी सिटी सेंटर में सबसे पहले एक सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम दक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल हुए। उसके बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सीपी जोशी रैली के रूप में सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नामांकन पेश किया गया। इस पूरे आयोजन में इस दौरान जिले के पांचों विधायक साथ रहे। चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी ने कहा कि हम जनता के बीच सिर्फ चुनाव समय में नहीं जाते, बल्कि जिस दिन जनता चुनती तब से उनकी सेवा में लग जाते है।
सीपी भाई लकी है, लाल बत्ती पक्की है
लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। आज बुधवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरा। चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी की नामांकन सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक और एसआईटी का जिक्र करते हुए कहा- हम विश्वास दिलाते हैं कि भ्रष्टाचारियों को हम नहीं छोड़ेंगे। चाहे कितना ही बड़ा आदमी हो, उसे छोड़ेंगे नहीं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सीपी जोशी का पगफेरा लकी है। उन्होंने राजस्थान की कमान संभालते ही जंगल राज को खत्म कर दिया और जब वह राजस्थान के लिए लकी है तो मुझे यह कह देना चाहिए कि सीपी भाई लकी है, लाल बत्ती पक्की है।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भरा नामांकन:CM भजनलाल शर्मा हुए शामिल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले -सीपी भाई लकी है, लाल बत्ती पक्की है

Advertisements
