24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 7 नवम्बर। महिला समाज सोसायटी द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन चित्रकूट नगर स्थित महिला समाज भवन में किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं ने एकजुट होकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और शारदा तथा मीनू कुम्भट की प्रार्थना से हुआ, जबकि स्वागत माया कुम्भट ने किया।
समारोह में उदयपुर की पहली पिंक ऑटो चालक खुशबू व पुष्पा का सम्मान विशेष रूप से किया गया। महिला समाज सोसायटी ने खुशबू का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।
समाजसेवी माया कुम्भट ने इस अवसर पर कहा कि कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता और समाज को ऐसी आत्मनिर्भर महिलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि कम पढ़ी-लिखी युवतियां और महिलाएं भी इन साहसी महिलाओं से प्रेरित होकर स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ेंगीं।
पिंक ऑटो चालक खुशबू ने बताया कि उनकी इस यात्रा में उनकी मां निर्मला देवी ने विशेष प्रेरणा दी। इसी क्रम में पिंक ऑटो चालक पुष्पा ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वे 50 वर्ष की उम्र में भी ऑटो चलाकर अपने परिवार को सहारा दे रही हैं। कार्यक्रम में दिवाली गेम्स भी आयोजित किए गए, जिनमें शकुंतला घोष को प्रथम स्थान, सुषमा गोयल को द्वितीय और उषा गणपत अग्रवाल को तृतीय स्थान पर पुरस्कार से नवाजा गया। शकुंतला को शुभ दीपावली, सुषमा को रूपरानी तथा उषा को धनलक्ष्मी उपमा से नवाजा गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंबई से आईं संगीता मंडल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वावलंबी महिला न केवल अपने परिवार की बल्कि समाज की भी ताकत बनती है।
समारोह में उपस्थित महिलाओं में कौशल्या रूंगटा, शारदा तलेसरा, रेखा मोगरा, चंद्रकला कोठारी, पुष्पा देवी खुशबन, सुंदरी छितवानी, वीणा गौड़, स्वाति भार्गव और अन्य सदस्य शामिल थीं। धन्यवाद ज्ञापन कौशल्या रूंगटा ने दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.