Site icon 24 News Update

महिला को परेशान करने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तारः निर्भया टीम की तत्परता से कार्रवाई

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। सदर थाना पुलिस ने एक महिला को ब्लैकमेल और परेशान करने वाले कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेलवे स्टेशन पर महिला को तंग कर रहा था, तभी निर्भया टीम मौके पर पहुंची और महिला से बातचीत की। महिला ने बताया कि वह आरोपी को नहीं जानती लेकिन वह काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। निर्भया टीम ने तुरंत आरोपी को डिटेन किया और उसे सदर थाने लेकर गई। जांच में पता चला कि आरोपी का नाम कमलेश कुमार है, जो खुद को पत्रकार बता रहा था। जब पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की तो वे फर्जी निकले। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऑपरेशन गरिमा के तहत हुई कार्रवाई
जयपुर पुलिस कमिश्नर और निर्भया नोडल प्रभारी के निर्देशानुसार ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्भया टीम लगातार सिविल ड्रेस में गश्त कर रही है। बुधवार को राउंड के दौरान रेलवे स्टेशन के पास टीम ने एक महिला को एक युवक से बहस करते देखा। जब टीम ने महिला से बात की, तो उसने बताया कि पाली जिले के रोहट के आदर्श नगर निवासी कमलेश कुमार उसे काफी समय से परेशान कर रहा था और ब्लैकमेल कर रहा था। वह उसे जबरदस्ती साथ चलने के लिए कह रहा था, जबकि महिला उसे जानती तक नहीं थी।
पत्रकार बनकर धमका रहा था आरोपी
जब निर्भया टीम ने आरोपी से पूछताछ की, तो वह अपने आप को पत्रकार बताकर टीम को धमकाने लगा। उसने कहा कि वह पत्रकार है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लेकिन जब दस्तावेजों की जांच की गई तो वह फर्जी निकला।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल सदर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने और कितनी महिलाओं को इसी तरह परेशान किया है।

Exit mobile version