24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विधायकों के साथ महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री शर्मा के साथ उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने भी महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से प्रदेश के विधायकों को महाकुंभ में स्नान करवाने के लिए निकले। प्रयागराज एयरपोर्ट से सरकार द्वारा की गई बसों से सभी विधायक त्रिवेणी संगम पहुंचे, जहां पर विधायकों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शहर विधायक ताराचंद जैन और अन्य विधायक राजस्थान सरकार की ओर से प्रयागराज में लगाए गए राजस्थान मण्डप में पहुँचे, जहां पर सभी ने खाना खाया। शाम को बसों से पुनः प्रयागराग एयरपोर्ट पहुँचे और वहां से पुनः विशेष विमान से जयपुर पहुंचे। यह जानकारी ललित तलेसरा मीडिया प्रभारी (शहर विधायक) ने दी।
महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में शहर विधायक ताराचंद जैन ने मुख्यमंत्री के साथ लगाई डुबकी

Advertisements
