Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उज्जैन ब्यूरो। धुलेंडी पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अचानक आग से झुलसे सेवक सत्यनारायण सोनी की मौत हो गई है। सोनी ने हादसे क 16 दिन बाद आज सुबह मुंबई के अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले ही गंभीर हालत होने के बाद सेवक सत्यनारायण सोनी को मुंबई लाया गया था। अब उनका पार्थिव शरीर उज्जैन लाया जाएगा और यहां अंतिम संस्कार होगा। आपको बता दें कि महाकाल मंदिर में 25 मार्च की सुबह 5.49 बजे भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई थी व इस दौरान 14 लोग झुलस गए थे। आग में जो गुलाल फेंका गया था, बताया गया कि वो केमिकल वाला था जिससे अचानक आग भड़क गई। आपको बात दें कि इस घटना के सामने आने के बाद जांच करवाई गई तो पता चला कि केमिकल वाला गुलाल फेंकने से आग भड़की थी।

