Site icon 24 News Update

मस्ती में डूबी पुलिस की होली

Advertisements

बलम पिचकारी से नागिन डांस तक की मची धूम……

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। त्यौहार में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को होली का जश्न खुलकर मनाया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाई और फिल्मी, रीमिक्स व राजस्थानी गानों के बीच डीजे की धुन पर अधिकारी व पुलिस के जवान एक साथ थिरके तो समां बंध गया। पीली लूगड़ी से लेकर नागिन डांस और म्याहरी घूमर छै नखराळी़़़…पर जमकर ठुमके लगे। जवानों ने अधिकारियों को कंधे पर बिठा कर डांस किया तो कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का डांस वाला जबर्दस्त टेलेंट पहली बार खुलकर जनता के सामने आया। मस्ती में डूबते हुए सबने अपनेपन और भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान जवानों व अफसरों ने चुटकुले, हास्य व्यंग्य, मिले-जुले फिल्मी नगमें व देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुतियां देकर जोश भर दिया। उदयपुर में आज पुलिस लाइन में जमकर होली खेली गई जिसमें डीजे की धुन पर सब खूब थिरकते नजर आए। आईजी अजयपाल लांबा, कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी होली के जश्न में रंगे हुए दिखाई दिए। पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मियों तक ने आईजी, एसपी और कलेक्टर को अपने कंधों पर बैठाकर डांस किया।

Exit mobile version