24 न्यूज अपडेट, सांचौर। सांचौर में नशा तस्करों ने मुखबिरी के शक में एक आदमी का किडनैप कर लिया व पूछताछ करते हुए उसे जमकर पीट दिया। घायल ने मौके पर ही दम तोड दिया। इसके बाद तस्करों ने कॉल कर 108 एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस मौके पर पहुंची व कहा कि यह घायल हो गया है। अस्पताल लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि इसका गंभीर एक्सीडेंट हो गया है। ड्राइवर को उनकी बातों पर शक हुआ। उसने पहले तो सहयोग करते हुए बॉडी को अंदर रखवाया व उसके साथ एक आरोपी को अंदर ही बिठा दिया। उसके बाद हिम्मत दिखाते हुए दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया। एंबुलेंस ड्राइवर ने तत्काल उसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने 3 आरोपियों को सूचना पर पकड़ लिया। एक अभी फरार है। बताया गया कि चितलवाना थाना इलाके के सांगडवा में जालम सिंह (40) पुत्र अनोप सिंह का शनिवार दोपहर तस्करों ने किडनैप कर लिया। परिवार के लोगों ने शाम 6 बजे चितलवाना थाना में रिपोर्ट दी। रात को रात जालम सिंह की बॉडी एम्बुलेंस में मिली। पुलिस ने सबसे पहले बॉडी के साथ एंबुलेंस में आए आरोपी श्रवण को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी चरणाराम मांजू और जगमालाराम भी पकड़े गए। जबकि चौथा साथी भागीरथ अभी फरार है।
पुलिस ने बताया कि बागोड़ा थाना क्षेत्र के पुनासा गांव निवासी श्रवण राम पुत्र बीरबल राम, सांचौर के हाड़ेतर निवासी चरणाराम, सांचौर के पुर गांव निवासी जगमालाराम और भागीरथ नशा तस्करी करते है। उनको जालम सिंह पर पुलिस के लिए मुखबिरी का शक हो गया। चारों ने जालम सिंह को उसके गांव हिंदवाड़ा से किडनैप कर लिया। जालम सिंह को किडनैप कर पुर ले गए। बेरहमी से मारपीट की। बुरी तरह घायल कर दिया। लहूलुहान जालम सिंह को देर रात आरोपी बाइकों पर लेकर पुर से सांचौर की तरफ रवाना हुए। रास्ते में रात 10 बजे हाड़ेतर गांव के पास जालम सिंह की मौत हो गईं आरोपियों ने मर्डर को एक्सीडेंट का रूप देने की साजिश की। शव को रास्ते पर रखकर एंबुलेंस को फोन किया। ड्राइवर ने देखा कि तीन लोग लहूलुहान जालम सिंह के पास खड़े थे। बोले कि एक्सीडेंट हो गया है। ड्राइवर को बातचीत में ही शक हो गया। उसने एक आरोपी को साथ बैठने के लिए कहा। श्रवण बॉडी के साथ एंबुलेंस में बैठ गया। एंबुलेंस ड्राइवर ने बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया और रास्ते में सांचौर पुलिस को घटना की सूचना दी। ड्राइवर बॉडी को लेकर सांचौर सीएचसी गया तो पहले से पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने श्रवण को धर दबोचा व राज खुल गया। इसके बाद पुलिस ने श्रवण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बता दिया। साथियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पुर और हाड़ेतर से चरणाराम और पुर से जगमालाराम को भी पकड़ लिया। जगमालाराम के घर से दबिश के दौरान पुलिस को 4 किलो अवैध डोडा-पोस्त भी मिला। चौथा साथी भागीरथ फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.