Site icon 24 News Update

मरीज द्वारा अशिष्ट व्यवहार करने से 2 घंटे चिकित्सा सेवाएं रही बंद

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिला मुख्यालय पर एक मरीज द्वारा अशिष्ट व्यवहार करते हुए हंगामा कर दिया इसके विरोध में लगभग 2 घंटे सैकड़ो मरीज को चिकित्सा सेवाएं नहीं मिल पाई जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिला अस्पताल में प्रातः 10:बजे करीब नटवर सिंह नासरदा गाव से आए युवक ने चिकित्सको एवं चिकित्सा कर्मियों से अशिस्ट व्यवहार करते हुए हंगामा कर दिया इसके विरोध में डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मी पुलिस स्टेशन पहुंच गए लेकिन पुलिस अधिकारी के नहीं होने से आधा घंटा इंतजार के पश्चात पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया लेकिन दो-तीन दिन का सरकारी अवकाश होने से मरीजों की लंबी लाइन मैं खड़े बालक स्त्री पुरुष को लगभग 2 घंटे तक चिकित्सा सेवा लेने के लिए इंतजार करना पड़ा कई मरीज अस्पताल से बिना इलाज लिए ही चले गए मरीज द्वारा हंगामा करने एवं अभद्र भाषा एवं हातापाई करने का अपराधिक मामला डॉ अशोक जैन द्वारा दर्ज कराया गया पुलिस ने मामला दर्ज किया अनुसंधान जारी इस मौके पर डॉ अशोक जैन डॉक्टर डॉ अमित गुप्ता हीरापल मीणा डॉक्टर अभय धाकड़ आदि मौजूद रहे गुस्साए डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की बात कही गौतलब है की डॉक्टरों की सामूहिक हड़ताल होने के बावजूद भी डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों ने मानवता दिखाते हुए शाहपुरा जिला अस्पताल द्वारा मरीज का इलाज किया गया

Exit mobile version