Site icon 24 News Update

मनचले से हाथ जुड़वा करवाई पैदल परेड:कोचिंग स्टूडेंट्स से छेड़छाड़ पर पुलिस ने पकड़ा, बोला- अब नहीं करूंगा ऐसी हरकत

Advertisements

भीलवाड़ा. शहर के कोचिंग सेंटर्स पर पढ़ने जाने वाली स्टूडेंट्स के साथ छेड़छाड़ करना एक मनचले को उस समय भारी पड़ गया जब इस युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और पैदल परेड करवाते हुए माफी भी मंगवाई।

मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। ये युवक आए दिन कोचिंग स्टूडेंट्स से छेड़छाड़ और कमेंट करता था। कोतवाली पुलिस ने इस युवक को पकड़ा और हाथ जुड़वाकर शहर में जुलूस निकाला। युवक शहरवासियों से माफी मांगता नजर आया।

शहर कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में चलने वाले कोचिंग सेंटर के आसपास एक युवक चक्कर लगाता था। यहां से निकलने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता उन्हें कमेंट पास करता था। परेशान स्टूडेंट्स ने अपने पैरेंट्स को बताया। इस पर एक स्टूडेंट के पैरेंट्स ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दी।

कोतवाली पुलिस ने शहर के गुलमंडी में रहने वाले आरोपी युवक मोहम्मद याकूब पुत्र मोहम्मद शेख को गिरफ्तार कर लिया। इसे कोर्ट में पेश करने के दौरान शहर में पैदल जुलूस निकाला गया। आरोपी ने एक महीने पहले भी छेड़छाड़ की थी। कोचिंग स्टूडेंट्स से छेड़छाड़ करने की हरकत सीसीटीवी केमरे फुटेज में भी कैद हुई थी।

Exit mobile version