Site icon 24 News Update

’मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का क्रेजः उदयपुर में पुष्पा 2 और स्त्री 2 की पतंगों की धूम’

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में उत्साह का माहौल है, और उदयपुर शहर में पतंगबाजी का जुनून अपने चरम पर है। बाजारों में पतंगों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है, जहां फिल्मी थीम पर आधारित पतंगे इस बार खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। शहर की पतंग दुकानों पर पुष्पा 2, स्त्री 2, और मोटू-पतलू जैसी थीम वाली पतंगें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इसके अलावा, लालटेन पतंग और कपड़े की पतंगें भी बच्चों और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही हैं। दिल्ली गेट स्थित सलीम पतंग मर्चेंट की जास्मीन बनु ने बताया, “इस बार पतंगों की वैरायटीज में जबरदस्त इजाफा हुआ है। लोग खासतौर पर नई और अनोखी डिजाइनों की पतंगें खरीदने के लिए आ रहे हैं।” शहर में बढ़ते पतंगबाजी के इस क्रेज ने मकर संक्रांति को और भी खास बना दिया है, जहां आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों का नजारा उत्सव का माहौल पैदा कर रहा है।

Exit mobile version