24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। गुजरात के दाहोद जिले की लोकल क्राइम ब्रांच ने बांसवाड़ा जिले में मंदिरों और घरों में हुई चोरियों के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजेश पुत्र लाला भाभोर को ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखते हुए खेत में दौड़ाकर पकड़ा गया। चोरी का माल खरीदने वाले दिलीप पुत्र मणिलाल सोनी को भी हिरासत में लिया गया। दोनों से पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ।
किन मंदिरों और घरों में हुई थी चोरी?
नौगामा जैन मंदिर में 1.67 किलो चांदी की चोरी हुई जिसकी कीमत 1,41,280 रूपए, तलवाड़ा दिगंबर जैन मंदिर में 3.91 किलो चांदी, कीमत 3,30,780, अरथूना में एक घर से 1.10 किला चांदी, 85,440 रूपए कीमत, कुल चोरी 5.57 किलो हुई व कीमत 5,57,500 थी। कसारवाड़ी के राधा-कृष्ण मंदिर में भी चोरी की वारदात कबूल की। गांवों में चोरी के लिए बाइक का इस्तेमाल करते थे, जिसे भी बरामद कर लिया गया।
आपराधिक रिकॉर्ड
राजेश भाभोर पहले 10 बार चोरी के मामलों में पकड़ा गया, दिलीप सोनी16 बार चोरी के जेवर खरीदने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, पुलिस के डर से दिलीप सोनी ने चोरी की चांदी को पिघलाकर बिस्किट बना दिया था। पुलिस अन्य चोरों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है। इस गिरफ्तारी से मंदिरों और घरों में हो रही सिलसिलेवार चोरियों का पर्दाफाश हुआ। गुजरात और राजस्थान की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से चोरी का बड़ा गिरोह सामने आया। अब अन्य चोरों की तलाश जारी है और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.