Site icon 24 News Update

मंत्री दिलावर का बयान- कांग्रेस में कोई हिंदू है तो उसे पार्टी छोड़ देनी चाहिए

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जोधपुर। अपने बयानों से सुर्खियां बंटोरने वाले राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस में कोई हिन्दू है, तो उसे पार्टी छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिन्दू विरोधी पार्टी है, जो हिन्दू को हिंसक बताती है। शिक्षा और पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राहुल गांधी कहते हैं कि हिन्दू हिंसक होता है, नफरत फैलाता है. जनता इसका जवाब जरूर देगी. रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद अगर कोई कांग्रेसी कहता है कि मैं हिन्दू हूं और हिन्दू हिंसक नहीं होता है, तो उसमें अगर थोड़ी सी भी इंसानियत बची है और हिन्दू और देश के प्रति थोड़ा सम्मान उसके मन में है, तो भाजपा में आए या न आए, लेकिन उसे कांग्रेस तुरंत छोड़ देनी चाहिए. क्योंकि कांग्रेस हिन्दू विरोधी पार्टी है. जो हिंदू को हिंसक बताती है। दिलावर बोले कि इन्होंने ही 25 जून, 1975 को संविधान की हत्या आपातकाल लगाकर की थी. क्योंकि इंदिरा गांधी के चुनाव को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अपनी सीट बचाने के लिए संविधान को निलंबित कर आपातकाल लगा दिया था. चुनाव के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सरकार बनने पर आरपीएससी भंग करने की बात कही थी. इस सवाल पर दिलावर ने कहा कि हमने कभी यह नहीं कहा कि आरपीएससी को भंग किया जाएगा. क्योंकि आरपीएससी भंग नहीं की जा सकती. इसमें सिर्फ बदलाव और सुधार किए जा सकते हैं। डर के मारे गहलोत विधानसभा नहीं आ रहे हैंः शिक्षा मंत्री ने फोन टैपिंग से जुड़ा ऑडियो वायरल होने पर तंज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरते हुए कहा कि उनसे बड़ा झूठा कोई नहीं है. सीएम रहते गहलोत ने कहा था कि उन्होंने कभी फोन टेपिंग नहीं किया. जबकि उनके खुद का ओएसडी बोल रहा है कि हमने ऑडियो रिकॉर्ड किया है. ऑडियो भी सुने जा रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि उन्होंने ईमानदारी का चोला ओढ़कर क्या नहीं किया होगा? उन्होंने अपने ही सरकार के उप मुख्यमंत्री का फोन टेप किया था. अब गहलोत के पास इसका कोई जवाब नहीं है. वो सत्ता पक्ष से डरे हुए हैं. इसलिए गहलोत डर के मारे विधानसभा भी नहीं आते हैं।

Exit mobile version