Site icon 24 News Update

भू – जल बचत हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा, आज अटल भू जल योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार शाहपुरा में सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान ( IMTI) कोटा द्वारा किया गया l प्रशिक्षण मे जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मदन सिंह राणावत ने योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं योजना मे अब तक हुई प्रगति से सभी सहयोगी विभागों को अवगत करवाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी लाइन विभाग के अधिकारियों व प्रतिभागियों को योजना की वर्तमान स्थिति एव वर्ष 2024-25 मे अर्जित लक्ष्यों की प्रगति के बारे में बताया l शाहपुरा ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारियों से योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा अटल भूजल योजना में जन सहभागिता द्वारा गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाये जाने पर जोर दिया IMTI कोटा के उपनिदेशक अम्बा लाल मीणा ने जल बचत की मांग एवं आपूर्ति पक्ष की सभी गतिविधियों के बारे में चर्चा की l साथ ही वर्षा जल संरक्षण पर जोर दिया lकृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी दीपक कुमार जी ने जल बचत की गतिविधियां जैसे पाइपलाइन, ड्रिप, फव्वारा, फार्म पोंड आदि की आवेदन करने की प्रक्रिया एवं उन पर मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएमयू कृषि विषेशज्ञ श्री राधेश्याम कुमावत ने जल गुणवत्ता किट के प्रदर्शन द्वारा विभिन्न गुणवत्ता परीक्षण कर के पानी की गुणवत्ता के बारे में समझाया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान योजना से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, भीलवाड़ा से मुकुलपुरी गोस्वामी तकनीकी सहायक भूजल विभाग, आईईसी विशेषज्ञ फारूक मोहम्मद रंगरेज व कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन आदि उपस्थित रहे नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई,भीलवाडा, अटल भू जल योजना

Exit mobile version