24 News Update भीलवाड़ा. रायपुर थाना क्षेत्र की नई बस्ती में एक साधु की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। साधु सुखानाथ (65), मंदिर के पास रह रहे एक परिवार के घरेलू विवाद को सुलझाने पहुंचे थे, जहां बेटे पिंटू राम सेन (35) ने गुस्से में आकर उन पर पत्थर की गदा से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल साधु को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की है। पुलिस के अनुसार, पिंटू शराब के नशे में अपने माता-पिता से संपत्ति को लेकर झगड़ा कर रहा था और उनके साथ मारपीट कर रहा था। पास ही बालाजी मंदिर में रहने वाले साधु सुखानाथ ने यह देख हस्तक्षेप किया और पिंटू को समझाने की कोशिश की। इस पर पिंटू बेकाबू हो गया और मंदिर से पत्थर की गदा उठा लाया, फिर साधु को जमीन पर पटक कर कमर व पैरों पर कई वार किए।
घटना के बाद आरोपी पिंटू पास के जंगल में भाग गया। सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस रात 10 बजे मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे के भीतर आरोपी को जंगल से डिटेन कर लिया। घायल साधु को पहले रायपुर अस्पताल और फिर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
15 साल से अलग रह रहा था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, पिंटू पिछले 15 वर्षों से माता-पिता से अलग रह रहा था और कपिल खेड़ा गांव में सब्जी का ठेला लगाता है। वह कभी-कभार नई बस्ती आकर अपने माता-पिता से संपत्ति को लेकर विवाद करता था। बुधवार को भी वह नशे की हालत में पहुंचा और झगड़े के दौरान साधु ने बीच-बचाव किया, जिससे मामला हिंसक हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.