24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। नामांकन के बाद प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के चुनावी एफिडेविट की सूचनाएं कई राज खोल रही है। एक प्रत्याशी जिसके पास बैंक से लोन पर ली गई बोलेरा है लेकिन वो इनकम टेक्स नहीं भरता है। हाथ में केवल 10 हजार की नकदी के साथ चुनाव मैदान में उतर गया है तो एक प्रत्याशी ने घर पर 10 लाख कैश रखे हुए हैं, बैंक में केवल कुछ हजार ही हैं। जबकि चुनाव आयोग कहता है कि जो भी व्यक्ति चुनाव में 50 हजार से अधिक का कैश लेकर जाएगा उसको कारण बताना होगा अन्यथा कार्रवाई होगी। आइये इन दिचलस्प तथ्यों से रूबरू होते हैं। चौरासी से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत के पास 30 लाख की चल-अचल संपत्ति है। रोत के पास दो बैंक खातों में केवल 6,361 रुपए जमा है और 10 हजार की नकदी है। अचल संपत्ति में उनके पास खेती की 8 एकड़ पैतृक जमीन में से हिस्सा है। पैतृक गांव में एक मकान है। जमीन और मकान दोनों की कीमत 20 लाख रुपए है। उनके पास एक स्कॉर्पियो है, उस पर 6 लाख का बैंक लोन है। रोत के पास कोई गहना या सोना चांदी नहीं है। सलूंबर से कांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणा के पास 51 लाख 68 हजार रुपए कुल संपत्ति है, इनमें पति की संपत्ति को भी शामिल किया गया है। रेशमा दो कार और एक स्कूटी की मालकिन है और पति के पास पैतृक मकान, जमीन है जिनकी कीमत 30 लाख रुपए है। उन पर व उनके पति पर 25 लाख रुपए का बैंक लोन बकाया है।रेशमा के पति की सालाना इनकम 12 लाख 30 हजार 780 रूपए है। जबकि वे खुद कोई इनकम टेक्स नहीं भरती हैं। उनके हाथ में नकदी 2 लाख व पति के हाथ में नकदी 1 लाख है। उनका पेशा खेती है। सुखाड़िया से 2005 में बीए और 2011 में एमए की परीक्षा पास की है। सलूंबर से बीएपी उम्मीदवार जितेश कटारा के खुद के नाम कोई जमीन और मकान नहीं है। उनके पास 10 हजार रुपए नकदी और 15 हजार रुपए बैंक में जमा है। मीणा के पिता के पास पैतृक मकान और जमीन है। पिता-पुत्र की कुल मिलाकर संपत्ति 8 लाख 92 हजार रुपए है। जितेश कटारा के पास कर्ज पर ली गई एक सेकेंड हैंड बोलेरो है। उनके पास सोने के गहने नहीं है, 10 ग्राम चांदी है। उन पर 5.82 लाख का कर्ज है।
सलूंबर से बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी मीणा की कुल संपत्ति 1.17 करोड़ रुपए है। उनके शपथ पत्र में दी गई जानकारी में एक दिलचस्प तथ्य सामने आया कि उनके बैंक खाते में मात्र 77 हजार रुपए जमा है, जबकि उनके पास करीब 10 लाख रुपए नकदी है। शांता देवी के पास कोई वाहन नहीं है। ओर तो और उनका पेन अकाउंट तो है लेकिन इनकम टेक्स नहीं भरती हैं। 10 तोला सोना व 2 किलो चांदी उनके पास है। 45 लाख की खेती की जमीन है। टोडा लेम्पस से 45 हजार का कर्जा लिया हुआ है। पढ़ाई के कॉलम में साक्षर लिखा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.